अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिए गए। बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 12 मार्च से शुरू हाेने वाली हैं। इन परीक्षाओं में प्रदेश के 11.98 लाख विद्यार्थी प्रविष्ट होंगे। इन प्रवेश पत्रों को संबंधित स्कूल हेड या अधिकारी उन्हें पूर्व प्रदत्त आई.डी. व पासवर्ड से डाउनलोड करके प्रवेश पत्रों की हार्ड कॉपी निकालकर प्रमाणीकरण पश्चात संबंधित परीक्षार्थियों को वितरित करेंगे।
सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित शाला प्रधान तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र संबंधित अग्रेषण अधिकारी (जहां से परीक्षार्थी ने आवेदन पत्र भरा है,) डाउनलोड कर सकेगें। प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in के ऑनलाइन एडमिट कार्ड मेन एग्जाम 2020 के लिंक पर उपलब्ध हैं।
कंट्रोल रूम
बोर्ड परीक्षा 2020 के संचालन के लिए कार्यालय में शुक्रवार से कंट्रोल रूम प्रारम्भ किया जाएगा जो 03 अप्रेल 2020 तक प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से प्रातः 6 बजे तक (24 घण्टे) कार्यरत रहेगा। बोर्ड कन्ट्रोल रूम फोन नम्बर 0145-2632866,2632867, 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से
इधर, बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 5 मार्च गुरुवार से शुरू होने जा रही हैं। इन परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र बोर्ड द्वारा जारी किए जा चुके हैं।